scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमदेशकेंद्र सरकार ने श्रीनगर के SSP राकेश बलवाल को भेजा मणिपुर, NIA में दे चुके हैं सेवा

केंद्र सरकार ने श्रीनगर के SSP राकेश बलवाल को भेजा मणिपुर, NIA में दे चुके हैं सेवा

श्रीनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राकेश बलवाल का उनके मूल कैडर मणिपुर में तबादला कर दिया गया है. मणिपुर कैडर के 2012 बैच के IPS अधिकारी बलवाल ने 2021 में श्रीनगर के SSP का पदभार संभाला था.

Text Size:

नयी दिल्ली: केंद्र सरकार ने मणिपुर में फिर से हिंसा शुरू होने के बाद जम्मू कश्मीर से भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के वरिष्ठ अधिकारी राकेश बलवाल को पूर्वोत्तर राज्य में भेजा है.

श्रीनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राकेश बलवाल का उनके मूल कैडर मणिपुर में तबादला कर दिया गया है जहां पिछले कुछ महीनों से स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. मणिपुर कैडर के 2012 बैच के IPS अधिकारी बलवाल ने 2021 में श्रीनगर के SSP का पदभार संभाला था.

एक आधिकारिक आदेश में कहा गया है, ‘‘मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश (AGMUT) कैडर से IPS राकेश बलवाल के समय से पहले उनके मूल कैडर में तबादले के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.’’

श्रीनगर SSP का पदभार संभालने से पहले बलवाल प्रतिनियुक्ति के आधार पर साढ़े तीन साल राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) में पुलिस अधीक्षक रहे. वह 2019 के पुलवामा आतंकवादी हमले की जांच करने वाले दल का भी हिस्सा थे. इस हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 40 जवानों की मौत हो गयी थी.

मणिपुर में अनुसूचित जनजाति (ST) का दर्जा देने की मेइती समुदाय की मांग के विरोध में पर्वतीय जिलों में जनजातीय एकजुटता मार्च के बाद तीन मई को राज्य में जातीय हिंसा भड़क गई थी. हिंसा की घटनाओं में अब तक 180 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों लोग घायल हुए हैं.

मणिपुर की राजधानी इंफाल में छात्रों की अगुवाई में हिंसा मंगलवार को तब फिर शुरू हुई जब जुलाई में लापता हुए दो छात्रों के शवों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आईं.

मणिपुर में बृहस्पतिवार को सुबह भी हिंसक प्रदर्शन जारी रहा और इंफाल वेस्ट में एक उग्र भीड़ ने उपायुक्त (DC) कार्यालय में तोड़फोड़ की तथा दो वाहनों में आग लगा दी.

अधिकारियों ने बताया कि बुधवार रात उरीपोक, यैसकुल, सगोलबंद और टेरा इलाकों में प्रदर्शनकारियों की सुरक्षाबलों से झड़प हुई जिसके कारण सुरक्षा बल को स्थिति पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के कई गोले छोड़ने पड़े थे.


यह भी पढ़ें: किशोर कार्यकर्ता, ‘उग्र’ वक्ता, ‘धोखेबाज़’ — चैथरा कुंडापुरा को उनके गृहनगर में लगभग हर कोई जानता है


 

share & View comments