scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशकेंद्र सरकार ने एनएमसी के 24 अंशकालिक सदस्यों का चयन किया

केंद्र सरकार ने एनएमसी के 24 अंशकालिक सदस्यों का चयन किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 जुलाई (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने लॉटरी के जरिये राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) और उसके चार स्वायत्त बोर्ड के 24 अंशकालिक सदस्यों का चयन किया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे. पी. नड्डा ने मंगलवार को एनएमसी, स्वायत्त बोर्डों और खोज समिति के अंशकालिक सदस्यों की नियुक्ति प्रक्रिया में भाग लिया।

नियमों के अनुसार, चिकित्सा सलाहकार परिषद में राज्य/केंद्र शासित प्रदेश सरकार द्वारा नामित व्यक्तियों में से एनएमसी के 10 अंशकालिक सदस्यों का चयन किया जाता है। गुजरात, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, आंध्र प्रदेश, मिजोरम, मेघालय, झारखंड, चंडीगढ़ और मध्य प्रदेश से सदस्यों को चुना गया है।

चिकित्सा सलाहकार परिषद (पहले 2022 में नियुक्त) में राज्य चिकित्सा परिषद द्वारा नामित व्यक्तियों में से एनएमसी के नौ अंशकालिक सदस्यों का चयन किया गया। ये सदस्य पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, नगालैंड, छत्तीसगढ़, त्रिपुरा, जम्मू और कश्मीर, असम, मणिपुर और उत्तराखंड से हैं।

डॉ. अभिजात शेठ को बीते शनिवार को आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।

एनएमसी के चार स्वायत्त बोर्डों में से तीन के अध्यक्षों समेत पूर्णकालिक सदस्यों के पद नौ महीने से अधिक समय से रिक्त थे।

भाषा जोहेब नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments