scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशकेंद्र सरकार ने कहा 'देश में करीब 5.3 लाख पुलिस पद खाली, यूपी में 1 लाख से ज्यादा'

केंद्र सरकार ने कहा ‘देश में करीब 5.3 लाख पुलिस पद खाली, यूपी में 1 लाख से ज्यादा’

नित्यानंद राय ने कहा कि 'मुख्य रूप से यह राज्य सरकारों की जिम्मेदारी है कि वे अपने-अपने राज्यों में पुलिस बल में खाली पदों को भरें.'

Text Size:

नई दिल्ली: गृह मंत्रालय में राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने मंगलवार को लोकसभा में बताया कि देश भर के कई पुलिस स्टेशनों में लगभग 5.3 लाख पद खाली पड़े हैं.

मंत्री ने देश भर के पुलिस थानों में खाली पड़े पदों पर भारतीय जननायगा काची के सांसद डॉ. टी.आर.परिवेंद्र के एक प्रश्न के लिखित जवाब में यह जानकारी दी है. राय ने कहा कि ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट (बीपीआरएंडडी) के आंकड़ों के अनुसार पुलिस की स्वीकृत संख्या 26,23,225 है, वास्तविक संख्या 20,91,488 है और 1 जनवरी, 2020 तक 5,31,737 पद खाली पड़े हैं.

इन खाली पदों को भरने के लिए सरकार द्वारा की गई कार्रवाई और इन सभी को कब तक भरे जाने की संभावना है के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने जवाब दिया कि संविधान की सातवीं अनुसूची में ‘पुलिस’ राज्य की लिस्ट में आने वाला विषय है.

नित्यानंद राय ने कहा कि ‘मुख्य रूप से यह राज्य सरकारों की जिम्मेदारी है कि वे अपने-अपने राज्यों में पुलिस बल में खाली पदों को भरें.’

राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में बीआरपीएंडडी के अनुसार पुलिस की स्वीकृत और वास्तविक संख्या की सूची में, राज्य नागालैंड को छोड़कर, जिसमें स्वीकृत संख्या से 1375 अधिक पुलिसकर्मी हैं, बाकी राज्यों में उनकी संख्या से कम है. यूपी में एक लाख से अधिक पद खाली पड़े हैं. इसके बाद पश्चिम बंगाल में यह आंकड़ा 55,294 है. वहीं बिहार में इसकी संख्या 47,099 है.


यह भी पढ़ें: भगवंत मान के CM पद की शपथ लेने के एक दिन बाद होगा पंजाब का पहला विधानसभा सत्र


share & View comments