(फाइल फोटो के साथ)
हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश), 15 जुलाई (भाषा) केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित हिमाचल प्रदेश समेत सभी राज्यों की मदद करने की पूरी कोशिश कर रही है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पहले ही दो किस्तों में 361 करोड़ रुपये जारी कर चुकी है और जल्द ही और वित्तीय सहायता जारी की जाएगी।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार को कहा कि राज्य को बारिश के चलते लगभग 8,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
राज्य आपातकालीन प्रतिक्रिया केंद्र के अनुसार, शुक्रवार रात तक यह नुकसान लगभग 4,000 करोड़ रुपये का था और सुक्खू ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से 2,000 करोड़ रुपये की अंतरिम राहत राशि मांगी है।
ठाकुर ने शनिवार को मंडी जिले के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र और हमीरपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर हाल में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों से बात की।
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री ठाकुर ने कहा, यह नजारा चौंकाने वाला और उम्मीद से परे है।
उन्होंने आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार प्रभावित लोगों को हरसंभव मदद मुहैया कराएगी।
भाषा जोहेब धीरज
धीरज
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.