scorecardresearch
Tuesday, 1 October, 2024
होमदेशरूस-यूक्रेन युद्ध के मद्देनज़र ईंधन की कीमतों पर नजर बनाए हुए है केंद्र सरकार : भागवत कराड

रूस-यूक्रेन युद्ध के मद्देनज़र ईंधन की कीमतों पर नजर बनाए हुए है केंद्र सरकार : भागवत कराड

Text Size:

पुणे, 11 मार्च (भाषा) केंद्रीय मंत्री डॉ भागवत कराड ने शुक्रवार को कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध के मद्देनज़र केंद्र सरकार ईंधन की कीमतों पर नजर रख रही है और यह सुनिश्चित करने के तमाम उपाय किए जाएंगे कि देश के लोग इससे प्रभावित न हों।

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री कराड ने मराठा चैंबर ऑफ कॉमर्स, इंडस्ट्रीज एंड एग्रीकल्चर (एमसीसीआईए) की एक बैठक के इतर संवाददाताओं से यह बात कही।

डॉ कराड ने कहा कि इस बात पर चर्चा हुई है कि रूस-यूक्रेन युद्ध के मद्देनजर देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ सकती हैं।

उन्होंने कहा, ‘हालांकि केंद्र सरकार मौजूदा स्थिति पर नजर बनाए हुए है और यह सुनिश्चित करेगा कि देश के लोगों को भविष्य में किसी भी कठिनाई का सामना न करना पड़े।’

महाराष्ट्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट पर टिप्पणी करते हुए डॉ कराड ने कहा कि राज्य सरकार घोषणाएं करने में माहिर है, लेकिन योजनाओं को क्रियान्वित करने में विफल रही है।

केंद्रीय मंत्री ने सवाल करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने किसानों को उनके खेतों तक पहुंचकर मौद्रिक सहायता का वादा किया था, उस घोषणा का क्या हुआ?

उन्होंने कहा कि दीपावली के दौरान, केंद्र सरकार ने ईंधन पर करों में पांच रुपये से लेकर 10 रुपये तक की कमी की थी। राज्यों से भी इसी तरह के करों को कम करने की उम्मीद की गयी थी। उनहोंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी शासित राज्यों ने करों में कटौती की थी, वहीं महाराष्ट्र ने कोई छूट नहीं दी।

भाषा रवि कांत माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments