नागपुर, 25 फरवरी (भाषा) केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार रूसी आक्रमण के बीच यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को वापस लाने की व्यवस्था कर रही है और जैसे ही पूर्वी यूरोपीय देश का हवाई क्षेत्र यात्री उड़ानों नागरिकों के लिए खुलेगा, उन्हें स्वदेश लाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय और नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों के मुद्दे को बहुत गंभीरता से लिया है।
गडकरी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ”न केवल विदर्भ (महाराष्ट्र क्षेत्र) के छात्र, बल्कि पूरे भारत से छात्र यूक्रेन में चिकित्सा की पढ़ाई कर रहे हैं। गृह और नागरिक उड्डयन मंत्रालयों ने युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों के मुद्दे को उठाया है।”
उन्होंने कहा, ”यूक्रेन में भारत के राजदूत वहां फंसे छात्रों की सूची तैयार कर रहे हैं और मौका मिलते ही उन्हें वापस लाने की व्यवस्था की जा रही है।”
भाषा जोहेब माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.