scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशकेंद्र सरकार ने अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को दी Z-कैटेगरी की सुरक्षा

केंद्र सरकार ने अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को दी Z-कैटेगरी की सुरक्षा

सूत्रों के मुताबिक पंजाब में मौजूदा हालात को देखते हुए अधिकारियों ने सुरक्षा संबंधी आदेश जारी कर दिए हैं. हालांकि, सिंह ने किसी भी तरह की सुरक्षा की मांग नहीं की थी.

Text Size:

नई दिल्लीः पंजाब की स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार ने अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को जेड कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की है. सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी.

सिंह को सीआरपीएफ के जवानों द्वारा सुरक्षा प्रदान की जाएगी. सूत्रों के मुताबिक पंजाब में मौजूदा हालात को देखते हुए अधिकारियों ने सुरक्षा संबंधी आदेश जारी कर दिए हैं. हालांकि, सिंह ने किसी भी तरह की सुरक्षा की मांग नहीं की थी.

सूत्रों ने कहा कि केंद्र ने उन्हें जेड सिक्युरिटी देने का फैसला इसलिए किया क्योंकि पंजाब की भगवंत मान सरकार ने उनकी सुरक्षा घटा दी थी.

उनकी सुरक्षा में 6 पुलिस वाले तैनात थे जिसे घटाकर तीन कर दिया गया था. बाद में सिंह ने कहा कि वो बाकी के तीन सुरक्षाकर्मियों को भी लौटा देंगे क्योंकि वे राज्य सरकार से सुरक्षा नहीं चाहते और पंजाब के युवा उनकी सुरक्षा के लिए काफी हैं.


यह भी पढ़ेंः भारत में हर 5 में से 2 परिवारों के पास स्वास्थ्य बीमा लेकिन अभी भी बड़ी आबादी इंश्योरेंस कवरेज से है बाहर


 

share & View comments