scorecardresearch
शुक्रवार, 25 अप्रैल, 2025
होमदेशकेंद्र सरकार ने ईडी में पांच विशेष निदेशकों की नियुक्ति की

केंद्र सरकार ने ईडी में पांच विशेष निदेशकों की नियुक्ति की

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 अप्रैल (भाषा) केंद्र सरकार ने सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) में चार आईआरएस और एक आईपीएस अधिकारी सहित पांच विशेष निदेशकों की नियुक्ति की। एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई।

कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने 1997 बैच के एजीएमयूटी कैडर के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी विप्लव कुमार चौधरी के अलावा 2003 और 2005 बैच के आयकर कैडर के भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी क्रमशः टी शंकर और एन पद्मानाभन के नामों को मंजूरी दी।

एसीसी द्वारा 1999 और 2003 बैच के आयकर कैडर के आईआरएस अधिकारी रजनीश देव बर्मन और मनु टेंटिवाल को भी नियुक्त किया गया।

ईडी में विशेष निदेशक (एसडी) के आठ स्वीकृत पद हैं जो मुंबई, चेन्नई, कोलकाता और चंडीगढ़ जैसे शहरों में स्थित इसके क्षेत्रीय कार्यालयों का नेतृत्व करते हैं और दिल्ली में स्थित विशेष निदेशक दिल्ली में मुख्यालय में विशेष इकाइयों का नेतृत्व करते हैं। संघीय जांच एजेंसी में वर्तमान में तीन विशेष निदेशक रैंक के अधिकारी हैं।

भाषा आशीष अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments