scorecardresearch
Wednesday, 30 July, 2025
होमदेशनगा राजीतिक मुद्दे का हल करना चाहता है केंद्र :केनये

नगा राजीतिक मुद्दे का हल करना चाहता है केंद्र :केनये

Text Size:

कोहिमा, छह अप्रैल (भाषा) नगालैंड से एकमात्र राज्यसभा सदस्य के तौर पर हाल में अपना कार्यकाल पूरा करने वाले के. जी. केनये ने बुधवार को कहा कि केंद्र नगा राजनीतिक मुद्दे का शीघ्र समाधान करने को इच्छुक है, लेकिन समस्या आंशिक रूप से लोगों के साथ है क्योंकि वे विभिन्न मांगों के साथ कई समूहों में विभाजित हैं।

केनये ने यहां संवाददाताओं से कहा कि राज्य से एक सांसद होने के नाते उन्होंने नगा राजनीतिक मुद्दे के शीघ्र समाधान और राज्य तथा पूर्वोत्तर में स्थायी शांति पर जोर देने के लिए संसद के अंदर और बाहर कई प्रयास किये।

उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र मुद्दे का शीघ्र समाधान करने को इच्छुक है लेकिन आंशिक रूप से यह हमारे नगा लोग हैं जो गलतियां कर रहे हैं क्योंकि हमारे विभिन्न समूह हैं और जिनके कई उद्देश्य हो सकते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह उपयुक्त होगा, यदि हम अपने बीच सबसे पहले विभिन्न मुद्दों को सुलझा लें और फिर केंद्र के समक्ष एकल और ठोस प्रस्ताव/दस्तावेज रखें जिसमें हमारी सभी आकांक्षाएं शामिल हों।’’

भाषा

सुभाष पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments