scorecardresearch
Sunday, 22 September, 2024
होमदेशमहाराष्ट्र के मंत्री अनिल परब से संबद्ध रिसॉर्ट को केंद्र ने ध्वस्त करने का आदेश दिया था :सोमैया

महाराष्ट्र के मंत्री अनिल परब से संबद्ध रिसॉर्ट को केंद्र ने ध्वस्त करने का आदेश दिया था :सोमैया

Text Size:

मुंबई, एक फरवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी के नेता किरीट सोमैया ने मंगलवार को दावा किया कि केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने महाराष्ट्र के मंत्री अनिल परब से कथित रूप से संबद्ध दापोली स्थित एक रिसॉर्ट को ध्वस्त करने का आदेश दिया था, हालांकि परब ने कहा कि इस संपत्ति से उनका कोई लेनादेना नहीं है।

पूर्व सांसद सोमैया ने यहां संवाददाताओं से कहा कि केंद्रीय मंत्रालय ने परिवहन मंत्री एवं शिवसेना नेता परब से संबद्ध एक रिसॉर्ट के जारी निर्माण को ध्वस्त करने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘यह रत्नागिरि जिले में दापोली कस्बे के पास है। लेकिन तटीय नियमन क्षेत्र (सीआरजेड) के मुताबिक निर्माण कार्य निषिद्ध क्षेत्र के तहत आता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र ने महाराष्ट्र सरकार को रिसॉर्ट पूरी तरह ध्वस्त करने और निर्माण स्थल पर पूर्व स्थिति बहाल करने को कहा है। मैं मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को आदेश का क्रियान्वयन करने से इनकार करने की चुनौती देता हूं, ठीक उसी तरह, जैसे कि उनकी सरकार भाजपा के 12 विधायकों के निलंबन को रद्द करने के उच्चतम न्यायालय के फैसले की अवज्ञा करने की कोशिश कर रही है। ’’

भाजपा नेता ने कहा पांच सितारा रिसॉर्ट 17,000 वर्ग फुट से अधिक बड़े क्षेत्रफल में बन रहा है। इसकी बाजार कीमत 25 करोड़ रुपये से अधिक है।

वहीं, परब ने कहा, ‘‘दापोली रिसॉर्ट से मेरा कोई लेना देना नहीं है और मैंने समय-समय पर इसे स्पष्टकर दिया है। मैं सोमैया के खिलाफ एक कानूनी शिकायत (मानहानि के लिए) पहले ही दायर कर चुका हूं और अदालत में सुनवाई शुरू होने पर मैं सभी आरोपों के जवाब दूंगा। ’’

परब ने यह भी कहा कि उनके पास कोई नोटिस नहीं आया है।

भाषा

सुभाष उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments