scorecardresearch
Wednesday, 14 January, 2026
होमदेशकेंद्र ने डीसीजीआई सोमानी का कार्यकाल तीन महीने और बढ़ाया

केंद्र ने डीसीजीआई सोमानी का कार्यकाल तीन महीने और बढ़ाया

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 नवंबर (भाषा) भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) के रूप में डॉ. वी जी सोमानी का कार्यकाल फिर से तीन महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी एक आदेश से यह जानकारी मिली।

आदेश में कहा गया है, कार्यकाल के विस्तार का प्रभाव मंगलवार से होगा।

सोमानी को इस साल अगस्त में भी एक कार्यकाल विस्तार दिया गया था।

आदेश में कहा गया कि सक्षम प्राधिकार ने 16 अगस्त को डॉ. सोमानी को अगले आदेश तक इस पद पर 16 नवंबर 2022 तक बने रहने को कहा था।

डॉ. सोमानी को डीसीजीआई के लिए तीन साल की अवधि के लिए साल 14 अगस्त, 2019 में नियुक्त किया गया था।

डीसीजीआई केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) का प्रमुख है, जो देश भर में गुणवत्तापूर्ण दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार है। इसके पास नई दवाओं को मंजूरी देने और नैदानिक ​​परीक्षणों को विनियमित करने का भी अधिकार है।

भाषा जितेंद्र माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments