scorecardresearch
Monday, 20 May, 2024
होमदेशकेंद्र ने सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर को विदेशी जुआ प्लेटफॉर्म के प्रचार को लेकर आगाह किया

केंद्र ने सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर को विदेशी जुआ प्लेटफॉर्म के प्रचार को लेकर आगाह किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 मार्च (भाषा) सरकार ने बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और उनका अनुसरण करने वालों को आगाह किया कि वे विदेशी ऑनलाइन सट्टेबाजी एवं जुआ प्लेटफॉर्म का प्रचार या विज्ञापन करने से परहेज करें।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने एक परामर्श में कहा है कि इन विज्ञापनों का उपभोक्ताओं, विशेषकर युवाओं पर ऑनलाइन सट्टेबाजी और जुए का महत्वपूर्ण वित्तीय एवं सामाजिक-आर्थिक प्रभाव पड़ता है।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मंत्रालय ने ऑनलाइन विज्ञापन मध्यवर्ती कंपनियों को सलाह दी है कि वे ऐसी प्रचार सामग्री से भारतीय दर्शकों को निशाना नहीं बनाए।

बयान में कहा गया है कि सोशल मीडिया मध्यवर्ती कंपनियों को उपयोगकर्ताओं के बीच ऐसी सामग्री के खिलाफ जागरुकता पहल चलाने की भी सलाह दी गई है।

बयान के मुताबिक परामर्श में चेताया गया है कि इसका अनुपालन नहीं करने पर उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2019 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जा सकती है। इसके तहत सोशल मीडिया पोस्ट या अकाउंट को हटाना या निष्क्रिय करना तथा कानूनों के तहत दंडात्मक कार्रवाई शामिल है।

भाषा आशीष रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments