scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशपंजाब में AAP के CM उम्मीदवार भगवंत मान के घर जश्न, फूलों की सजावट के साथ मिठाई भी तैयार

पंजाब में AAP के CM उम्मीदवार भगवंत मान के घर जश्न, फूलों की सजावट के साथ मिठाई भी तैयार

भगवंत मान के घर नतीजे जारी होने से पहले ही जीत के जश्न की तैयारी शुरू हो गई. सुबह-सुबह ही उनके घर को फूलों से सजाया जा रहा है और मिठाई बनाने की शुरुआत भी सुबह ही हो गई.

Text Size:

नई दिल्ली: पंजाब विधानसभा चुनावों के नतीजे आने शुरू हो चुके हैं. नतीजों में आम आदमी पार्टी आगे बढ़ती हुई दिख रही है जिसे देखते हुए आप दफ्तर के आगे जश्न शुरू हो गया है. ढोल बजने लगे हैं और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता नाचते हुए खुशी मना रहे हैं. इसके अलावा पंजाब में आप के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान के घर सुबह से जलेबी बननी शुरू हो गई है.

भगवंत मान के घर नतीजे जारी होने से पहले ही जीत के जश्न की तैयारी शुरू हो गई. सुबह-सुबह ही उनके घर को फूलों से सजाया जा रहा है और मिठाई बनाने की शुरुआत भी सुबह ही हो गई. इसके अलावा भगवंत मान की मां ने कल नतीजे जारी करने से पहले कहा था- ‘मुझे भरोसा है कि वह जीतेगा और पंजाब के लिए अच्छा काम करेगा. कल अच्छा होगा और पंजाब बच जाएगा.’

पंजाब में आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान ने सुबह जाकर गुरुद्वारे में जाकर प्रार्थना की. इस बीच भगवत मान ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि पंजाब की जनता ने बदलाव के लिए वोट किया है.’

सुबह 10 बजे तक पंजाब में 117 सीटों में से आम आदमी पार्टी 90 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं और कांग्रेस को 13 सीटे मिलती दिख रही हैं. इसके अलावा अकाली दल को 8 और भाजपा को 4 सीटे मिलती दिख रही थीं.

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के साथ ही अपने परिवार के साथ चमकौर साहिब गुरुद्वारा में पूजा-अर्चना की.

पंजाब में अभी तक आए नतीजों पर आप नेता राघव चड्डा ने कहा, ‘पहले दिन से कह रहा था कि आप पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी… पंजाब में दशकों तक शासन करने वाले लोगों का सिंहासन हिल रहा है. भविष्य में, अरविंद केजरीवाल बीजेपी के लिए प्रमुख चुनौती होंगे.’


यह भी पढ़ें- चुनाव नतीजों से पहले बोले चुनाव आयोग के मुख्य आयुक्त सुशील चंद्र- EVM पर सवाल उठाने का प्रश्न नहीं


share & View comments