scorecardresearch
Sunday, 17 August, 2025
होमदेश'वोट चोरी' के आरोपों पर सीईसी ने संविधान का हवाला दे राहुल व अन्य पर किया पलटवार

‘वोट चोरी’ के आरोपों पर सीईसी ने संविधान का हवाला दे राहुल व अन्य पर किया पलटवार

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 अगस्त (भाषा) मुख्य निर्वाचन आयुक्त बनने के छह महीने बाद अपने संवाददाता सम्मेलन में ज्ञानेश कुमार ने रविवार को कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सहित अन्य विपक्षी नेताओं द्वारा लगाए गए ‘वोट चोरी’ के आरोपों को खारिज करते हुए संविधान के प्रावधानों और चुनावी कानूनों की धाराओं का हवाला दिया।

कुमार ने अपने 85 मिनट के संवाददाता सम्मेलन में कई टिप्पणियां कीं, जिनमें से कुछ इस प्रकार हैं:

* चुनाव आयोग मतदाताओं के साथ चट्टान की तरह खड़ा है।

* झूठ को बार-बार दोहराने से वह सच नहीं हो जाता।

* निर्वाचन आयोग राजनीतिक दलों के बीच भेदभाव कैसे कर सकता है?

* निर्वाचन आयोग विपक्ष और सत्ताधारी दल में कोई अंतर नहीं करता।

* राजनीतिक दल निर्वाचन आयोग के कंधे पर रखकर बंदूक चला रहे हैं।

* कोई किसी भी राजनीतिक दल का हो, निर्वाचन आयोग अपने संवैधानिक कर्तव्य से पीछे नहीं हटेगा।

* सूर्य पूर्व से उदय होता है।

* या तो सात दिनों में हस्ताक्षरित घोषणापत्र दें, अन्यथा सभी आरोप निराधार और अमान्य माने जाएंगे।

भाषा अमित प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments