हाथरस (उप्र), 13 मई (भाषा) समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सदस्य रामजी लाल सुमन ने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम को अमेरिका के दबाव का नतीजा करार देते हुए केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर सिद्धांतहीन होने और विदेशी प्रभाव के आगे झुकने का आरोप लगाया।
सुमन ने मुरसान नगर पंचायत के अध्यक्ष देशराज सिंह के आवास पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘इस सरकार के पास कोई सिद्धांत नहीं है। युद्ध विराम सीधे अमेरिका के दबाव में हुआ है। कोई भी इस सरकार की बातों पर विश्वास करने को तैयार नहीं है।’
उन्होंने हाल ही में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ शुरू किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का हवाला देते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा से निपटने के सरकार के तरीके पर भी निशाना साधा।
उन्होंने पूछा, ‘जब अनुच्छेद 370 को हटाया गया और नोटबंदी की गई तो प्रधानमंत्री ने दावा किया था कि आतंकवाद को कुचल दिया गया है। अगर यह सच है तो पहलगाम में आतंकवादी घटना क्यों हुई? इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?’
राणा सांगा के खिलाफ बयान को लेकर करणी सेना द्वारा अपने विरुद्ध किए जा रहे विरोध प्रदर्शन पर सुमन ने कहा, ”वे मुझे रोकने की कोशिश कर सकते हैं, लेकिन मेरे संकल्प को नहीं रोक सकते। जब तक मेरे शरीर में सांस है, मैं दलितों का अपमान होने पर आवाज उठाता रहूंगा। दुनिया की कोई ताकत हमें रोक नहीं सकती।”
उन्होंने कहा, ”मैंने संकल्प लिया है कि जहां भी दलितों और शोषितों पर अत्याचार होगा मैं वहां जाऊंगा और संकट की घड़ी में उनके साथ खड़ा रहूंगा।”
सुमन ने कहा कहा, ”मैं आसानी से डरने वाला व्यक्ति नहीं हूं। मैं लोगों के करीब रहने का प्रयास जारी रखूंगा।”
इससे पहले, सुमन मुरसान थाना क्षेत्र के खुटीपुरी जाटान गांव में राजपाल सिंह के घर गए। सिंह का सात वर्षीय बेटा भोला उर्फ जीवन गत 10 मई को खेत में मृत मिला था।
सपा राज्यसभा सदस्य ने मृतक के परिवार के सदस्यों से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से बातचीत में उत्तर प्रदेश सरकार की कड़ी आलोचना की।
उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश सरकार अपराधियों के प्रति नरम रुख अपना रही है। इस वजह से राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब हो रही है।
भाषा सं सलीम संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.