scorecardresearch
शनिवार, 5 जुलाई, 2025
होमदेशसीडीएस जनरल चौहान ने रूस की नौसेना के शीर्ष कमांडर से वार्ता की

सीडीएस जनरल चौहान ने रूस की नौसेना के शीर्ष कमांडर से वार्ता की

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 अगस्त (भाषा) प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने सोमवार को रूस की नौसेना के प्रमुख एडमिरल अलेक्जेंडर मोइसेव के साथ वार्ता की जिसमें दोनों देशों के बीच समुद्री सहयोग को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करते हुए व्यापक चर्चा हुई।

एडमिरल मोइसेव भारत की यात्रा पर हैं।

एकीकृत रक्षा स्टाफ मुख्यालय ने कहा कि चर्चाओं में समुद्री सुरक्षा बढ़ाने, रणनीतिक सहयोग को गहरा करने और दोनों देशों के बीच एक मजबूत रक्षा साझेदारी को बढ़ावा देने की दिशा में आपसी प्रतिबद्धता को रेखांकित किया गया।

भारतीय नौसेना के अग्रिम पंक्ति के पोत आईएनएस तबर को पिछले माह रूस के सेंट पीटर्सबर्ग भेजा गया था जो दोनों देशों के बीच बढ़ते समुद्री सुरक्षा संबंधों को दर्शाता है।

पोत ने 328वीं रूसी नौसेना दिवस परेड समारोह में भाग लिया।

भारतीय नौसेना ने कहा था कि आईएनएस तबर की यात्रा का उद्देश्य दीर्घकालिक मित्रता को मजबूत करना और समुद्री संबंधों को मजबूत करने के नए रास्ते तलाशना था।

भाषा खारी नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments