scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशकोरोना योद्धाओं के प्रति आभार जताने के लिये तीन मई को देश भर में ‘फ्लाई पास्ट’ करेगी वायुसेना :सीडीएस रावत

कोरोना योद्धाओं के प्रति आभार जताने के लिये तीन मई को देश भर में ‘फ्लाई पास्ट’ करेगी वायुसेना :सीडीएस रावत

जनरल रावत ने कहा कि भारतीय वायुसेना कोरोना योद्धाओं के प्रति आभार प्रदर्शित करने के लिये तीन मई को देश भर में ‘फ्लाई पास्ट’ करेगी. उन्होंने कहा कि नौसेना के हेलीकॉप्टर कोविड-19 रोगियों का इलाज कर रहे अस्पतालों पर फूल बरसाएंगे.

Text Size:

नई दिल्ली: सीडीएस प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ प्रेस कांफ्रेंस की और कहा कि हम उन सभी ‘कोरोना योद्धाओं’ का आभार प्रकट करते हैं, जो हमें सुरक्षित रखने के लिये कड़ी मेहनत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस महामारी से निपटने में राष्ट्र एक साथ खड़ा है और संकट से शीघ्र उबरने की क्षमता प्रदर्शित की है.

सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने कहा कोरोनावायरस के मुद्दे से निपटने में कोई समस्या नहीं. सेना का पहला मरीज ठीक हो गया है और जवान वापस ड्यूटी पर आ गया है. सेना में अब तक केवल 14 मामले आए हैं जिनमें से 5 ठीक हो गए हैं और वे काम पर लौट आए हैं.

 

जनरल रावत ने कहा कि भारतीय वायुसेना कोरोना योद्धाओं के प्रति आभार प्रदर्शित करने के लिये तीन मई को देश भर में ‘फ्लाई पास्ट’ करेगी. उन्होंने कहा कि नौसेना के हेलीकॉप्टर कोविड-19 रोगियों का इलाज कर रहे अस्पतालों पर फूल बरसाएंगे.

रावत ने कहा कि थल सेना लगभग प्रत्येक जिले में कुछ कोविड-19 अस्पताल के सामने माउंटेन बैंड का प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के चलते कोई अभियान कार्य प्रभावित नहीं हुआ है, न प्रभावित होगा.

सीडीएस ने कहा कि इस निष्कर्ष पर पहुंचना उचित नहीं है कि कोरोनावायरस महामारी जैविक युद्ध का परिणाम है.

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

share & View comments