scorecardresearch
मंगलवार, 13 मई, 2025
होमदेशसीबीएसई परिणाम : दिल्ली में 10 और 12वीं कक्षा के 95 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण

सीबीएसई परिणाम : दिल्ली में 10 और 12वीं कक्षा के 95 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 मई (भाषा)केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा मंगलवार को घोषित 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम के मुताबिक दिल्ली के 95 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।

सीबीएसई के मुताबिक दिल्ली में 12वीं कक्षा के कुल 95.18 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।

सीबीएसई की अधिसूचना के मुताबिक पूर्वी दिल्ली में सफलता दर 95.6 प्रतिशत तथा पश्चिमी दिल्ली में 95.7 प्रतिशत रही।

इसके मुताबिक 12वीं कक्षा में कुल 96.71 प्रतिशत लड़कियां सफल हुई हैं जबकि 93.76 प्रतिशत लड़कों को सफलता मिली है।

दिल्ली में सीबीएसई की 10वीं कक्षा की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों में से 95.14 प्रतिशत उत्तीर्ण घोषित किये गए हैं।

आंकड़ों के मुताबिक पश्चिमी दिल्ली में उत्तीर्ण प्रतिशत 95.24 रहा, जबकि पूर्वी दिल्ली में उत्तीर्ण प्रतिशत 95.07 दर्ज किया गया। दिल्ली में 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा देने वाली 95.71 प्रतिशत लड़किया उत्तीर्ण हुई हैं जबकि लड़कों में यह दर 93.98 प्रतिशत रही।

भाषा धीरज पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments