scorecardresearch
मंगलवार, 13 मई, 2025
होमदेशसीबीएसई कक्षा 10, 12 के परिणाम: लड़कियों ने लड़कों के मुकाबले बाजी मारी

सीबीएसई कक्षा 10, 12 के परिणाम: लड़कियों ने लड़कों के मुकाबले बाजी मारी

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 मई (भाषा) सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षा में लड़कियां लड़कों से आगे रहीं, जबकि दोनों कक्षाओं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई। यह जानकारी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने दी।

दोनों कक्षाओं में उत्तीर्ण प्रतिशत में मामूली वृद्धि देखी गई। सीबीएसई की दोनों कक्षाओं के बोर्ड परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित किए गए।

कक्षा 12वीं में 88.39 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए, जो पिछले साल के 87.98 फीसदी से मामूली ज्यादा है। कक्षा 10वीं में उत्तीर्ण प्रतिशत 93.66 रहा, जो पिछले साल के 93.60 फीसदी से मामूली अधिक है।

कक्षा 12वीं में लड़कियां लड़कों से 5.94 प्रतिशत से आगे रहीं, जबकि कक्षा 10 यह अंतर 2.37 प्रतिशत रहा।

कक्षा 12वीं में ट्रांसजेंडर का उत्तीर्ण प्रतिशत 100 फीसदी रहा, जबकि पिछले साल यह 50 प्रतिशत था। कक्षा 10वीं में ट्रांसजेंडर का उत्तीर्ण प्रतिशत 95 फीसदी रहा, जबकि पिछले साल यह 91.30 प्रतिशत था। हालांकि, बोर्ड ने दोनों कक्षाओं में परीक्षा देने वाले ट्रांसजेंडर विद्यार्थियों की संख्या का खुलासा नहीं किया।

सीबीएसई अधिकारियों ने उत्तीर्ण प्रतिशत में बढ़ोतरी का श्रेय इस वर्ष योग्यता-आधारित प्रश्नों की संख्या में वृद्धि को दिया।

भारद्वाज ने कहा, “2025 में सीबीएसई ने परीक्षाओं में 50 प्रतिशत योग्यता आधारित प्रश्न पेश किए। छात्रों को परीक्षाओं की बेहतर तैयारी में मदद करने के लिए सीबीएसई ने डेटशीट, सैंपल पेपर और मॉडल प्रश्न जल्द जारी करने समेत कई कदम उठाए हैं। सभी प्रयासों से नतीजे बेहतर हुए हैं।”

कक्षा 12वीं में कुल 1,11,544 परीक्षार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये, जबकि 24,867 परीक्षार्थियों ने 95 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किये।

पिछले साल 12वीं में 1.16 लाख छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए थे, जबकि 24,068 छात्रों ने 95 फीसदी से ज्यादा अंक प्राप्त किए थे।

नब्बे प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों में 290 विशेष आवश्यकता वाले बच्चे (सीएसडब्लूएन) थे। इस श्रेणी के 55 छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए।

कक्षा 10वीं में 1.99 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किये, जबकि 45,516 छात्रों ने 95 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किये।

पिछले वर्ष कक्षा 10 में 47,000 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से ज्यादा तथा 2.12 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किये थे।

कक्षा 10वीं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में 411 सीएसडब्ल्यूएन थे। इस श्रेणी के 66 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किए।

सीबीएसई ने घोषणा की है कि ‘अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा से बचने के लिए’ कोई मेधा सूची नहीं बनाई जाएगी।

अधिकारियों ने बताया कि बोर्ड ने अंकों के आधार पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय डिविजन देने की व्यवस्था भी समाप्त कर दी है।

सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा, ‘‘छात्रों के बीच अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा से बचने के लिए बोर्ड के पहले के फैसले के अनुसार, सीबीएसई ने मेधा सूची प्रकाशित नहीं की है। हालांकि, बोर्ड विभिन्न विषयों में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 0.1 प्रतिशत छात्रों को मेधा प्रमाण पत्र जारी करेगा। ”

कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए 2025 की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी को शुरू हुईं और क्रमश: 33 और 49 दिनों में समाप्त हुईं।

कक्षा 10वीं में 1.41 लाख से अधिक परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट आई है, जबकि कक्षा 12वीं में यह आंकड़ा 1.29 लाख से अधिक है। दोनों कक्षाओं के लिए यह संख्या मामूली रूप से बढ़ी है।

कक्षा 10वीं में त्रिवेंद्रम और विजयवाड़ा क्षेत्र में सबसे अधिक उत्तीर्ण प्रतिशत (99.79) दर्ज किया गया, जबकि गुवाहाटी क्षेत्र में सबसे कम (84.14) फीसदी दर्ज किया गया।

कक्षा 12वीं में विजयवाड़ा क्षेत्र में सबसे अधिक 99.60 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए, उसके बाद त्रिवेंद्रम में 99.32 फीसदी विद्यार्थी कामयाब हुए। प्रयागराज क्षेत्र में सबसे कम 79.53 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए।

दोनों कक्षाओं में जवाहर नवोदय विद्यालयों ने सर्वोच्च उत्तीर्ण प्रतिशत दर्ज किया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 10वीं एवं 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित होने पर छात्रों को मंगलवार को बधाई देते हुए कहा कि कोई एक परीक्षा उन्हें परिभाषित नहीं कर सकती तथा उनकी ताकत अंक पत्रों से कहीं अधिक है।

मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘परीक्षा देने वाले छात्रों को आगामी सभी अवसरों में सफलता की शुभकामनाएं! जो लोग अपने अंकों से थोड़ा निराश महसूस कर रहे हैं, मैं उनसे कहना चाहता हूं: कोई एक परीक्षा आपको कभी परिभाषित नहीं कर सकती। आपकी यात्रा इससे बहुत बड़ी है और आपकी ताकत अंक पत्रों से कहीं अधिक है। आत्मविश्वास बनाए रखें, जिज्ञासु बने रहें क्योंकि महान चीजें आपका इंतजार कर रही हैं।’’

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘मेरे सभी युवा मित्रों और उनके माता-पिता को हार्दिक बधाई, जिन्होंने सीबीएसई की कक्षा 12वीं और 10वीं की परीक्षाएं सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की हैं। यह कड़ी मेहनत, समर्पण और दृढ़ता के फल का आनंद लेने लेने का क्षण है। अगली पीढ़ी के सभी नेतृत्वकर्ताओं को खुशहाल, स्वस्थ और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।’’

कक्षा 10वीं और 12वीं की कम्पार्टमेंट परीक्षाएं जुलाई में आयोजित की जाएंगी।

भारद्वाज ने कहा कि कक्षा 12वीं के छात्रों को कम्पार्टमेंट परीक्षा में एक विषय में अपने प्रदर्शन को सुधारने की अनुमति दी जाएगी। कक्षा 10वीं के छात्रों को दो विषयों में अपने प्रदर्शन को सुधारने की अनुमति दी जाएगी।

भाषा नोमान माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments