(तस्वीर के साथ)
शिमला, 13 मई (भाषा) केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा मंगलवार को घोषित 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में लड़कियों ने बाजी मारी है।
सीबीएसई की दसवीं कक्षा की परीक्षा के लिए कुल 17204 विद्यार्थी पंजीकृत हुए, जिनमें से 9516 लड़कों और 7661 लड़कियों सहित 17,177 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे और उत्तीर्ण प्रतिशत 97.26 रहा।
अधिकारियों द्वारा जारी बयान के मुताबिक, लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 98.09 रहा, जबकि लड़कों का 96.58 प्रतिशत। राज्य में सीबीएसई से संबद्ध 320 विद्यालय हैं और परीक्षा के लिए कुल 119 केंद्र बनाए गए थे।
इसी प्रकार, सीबीएसई की 12वीं कक्षा की परीक्षा में 11,417 विद्यार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 6058 लड़कों तथा 5327 लड़कियों सहित 11,385 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इनमें से 92.76 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए हैं।
बयान के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में 12वीं की परीक्षा देने वाली 95.03 प्रतिशत लड़कियां उत्तीर्ण हुई हैं, जबकि 90.77 प्रतिशत लड़कों ने सफलता हासिल की है। राज्य में कक्षा 12वीं के लिए सीबीएसई से संबद्ध 232 स्कूल हैं और कुल 108 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
भाषा धीरज नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.