scorecardresearch
मंगलवार, 13 मई, 2025
होमदेशसीबीएसई 10वीं, 12वीं के परिणाम घोषित, ममता ने सफल उम्मीदवारों को बधाई दी

सीबीएसई 10वीं, 12वीं के परिणाम घोषित, ममता ने सफल उम्मीदवारों को बधाई दी

Text Size:

कोलकाता, 13 मई (भाषा) केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं, 12वीं बोर्ड की परीक्षा में मंगलवार को सफलता हासिल करने वाले छात्रों को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बधाई दी और उन्हें उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया।

उन्होंने छात्रों को सफलता हासिल करने में सहयोग देने के लिए उनके अभिभावकों और शिक्षकों को भी धन्यवाद दिया।

बनर्जी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘मेरे प्यारे छात्रों को हार्दिक बधाई, जिन्होंने इस साल सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में सफलता हासिल की। आपके भविष्य के प्रयास और भी अधिक उपलब्धियों से भरे हों।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आपकी उपलब्धियों के पीछे जिन माता-पिता/अभिभावकों और शिक्षकों का योगदान रहा है, उन्हें विशेष धन्यवाद और हार्दिक शुभकामनाएं।’’

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने असफल उम्मीदवारों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि उन्हें भविष्य में उनकी सफलता पर पूरा भरोसा है।

उन्होंने कहा, ‘‘जो लोग असफल रहे हैं, वे कृपया निराश न हों। मुझे आपकी भविष्य की सफलता पर पूरा भरोसा है। मेरा आशीर्वाद और शुभकामनाएं हमेशा आप सभी के साथ हैं।’’

सीबीएसई कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 93 प्रतिशत से अधिक छात्रों ने सफलता प्राप्त की है। इसके परिणाम मंगलवार को घोषित किए गए। इस बार की परीक्षा में लड़कियों के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत लड़कों की तुलना में दो फीसदी अधिक रहा।

इस वर्ष, 93.66 प्रतिशत उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है, जो पिछले वर्ष के 93.60 प्रतिशत उत्तीर्ण प्रतिशत से थोड़ा अधिक है।

सीबीएसई कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत लड़कों की तुलना में पांच प्रतिशत से अधिक रहा जबकि 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या में पिछले वर्ष की तुलना में मामूली गिरावट देखी गई।

भाषा सुरभि नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments