कोलकाता, 10 फरवरी (भाषा) केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बृहस्पतिवार को तृणमूल कांग्रेस के बीरभूम जिला अध्यक्ष अनुब्रत मंडल को भारत-बांग्लादेश सीमा पर चल रहे करोड़ों रुपये के पशु तस्करी रैकेट की जांच के सिलसिले में तलब किया है। एजेंसी के एक सूत्र ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि मंडल को 14 फरवरी को निजाम पैलेस में सीबीआई अधिकारियों के समक्ष बयान देने को कहा गया है।
इसी जांच के सिलसिले में केंद्रीय जांच एजेंसी ने बुधवार को टीएमसी सांसद और देव के नाम से मशहूर अभिनेता दीपक अधिकारी को तलब किया था। उन्हें 15 फरवरी को पेश होने को कहा गया है।
सीबीआई ने पहले भी पशु तस्करी रैकेट में कथित रूप से शामिल एक व्यापारी बिनय मिश्रा के भाई विकास मिश्रा सहित कई लोगों से पूछताछ की थी। एजेंसी ने मामले के मुख्य आरोपी इनामुल हक से भी पूछताछ की थी।
विकास मिश्रा और हक दोनों को सीबीआई हिरासत में ले लिया गया था। हाल ही में शीर्ष अदालत ने हक को जमानत दी थी।
सीबीआई ने 36 बीएसएफ बटालियन के एक पूर्व कमांडेंट को भी रैकेट में उसकी कथित संलिप्तता के लिए गिरफ्तार किया था।
भाषा सुरेश दिलीप
दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.