scorecardresearch
Wednesday, 30 July, 2025
होमदेशसीबीआई ने रिश्वत मामले में गिरफ्तार पीडब्ल्यूडी इंजीनियर से 1.5 करोड़ रुपये नकद जब्त किए

सीबीआई ने रिश्वत मामले में गिरफ्तार पीडब्ल्यूडी इंजीनियर से 1.5 करोड़ रुपये नकद जब्त किए

Text Size:

नयी दिल्ली, 29 जुलाई (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने यहां लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के एक कार्यकारी अभियंता से 1.60 करोड़ रुपये जब्त किए हैं, जिसे 30,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया था। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि राउज एवेन्यू जिला न्यायालय परिसर में लोक निर्माण विभाग की न्यायिक सिविल डिवीजन-2 में कार्यकारी अभियंता के रूप में तैनात कालू राम मीणा ने एक ठेकेदार से कथित तौर पर तीन प्रतिशत रिश्वत की मांग की थी।

उन्होंने कहा कि मीणा को सोमवार को एक अभियान के दौरान उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह मामले में शिकायतकर्ता ठेकेदार से 30,000 रुपये की रिश्वत ले रहा था।

सीबीआई के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘दिल्ली और जयपुर में छापेमारी की गई, जिसमें 1.60 करोड़ रुपये नकद, संपत्ति के दस्तावेज मिले और पर्याप्त शेष राशि वाले बैंक खातों का पता चला।’’

भाषा नेत्रपाल सुरभि

सुरभि

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments