scorecardresearch
गुरूवार, 17 अप्रैल, 2025
होमदेशसीबीआई ने केनरा बैंक धोखाधड़ी मामले में मेहुल चोकसी के खिलाफ गैर जमानती वारंट का किया अनुरोध

सीबीआई ने केनरा बैंक धोखाधड़ी मामले में मेहुल चोकसी के खिलाफ गैर जमानती वारंट का किया अनुरोध

Text Size:

मुंबई, 17 अप्रैल (भाषा) बेल्जियम में भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को गिरफ्तार किए जाने के कुछ दिन बाद केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मुंबई की एक अदालत से केनरा बैंक से जुड़े धोखाधड़ी के एक अन्य मामले में उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी करने का अनुरोध किया है।

उक्त मामले में चोकसी और अन्य पर केनरा बैंक के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम से 55.27 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है।

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में 13,000 करोड़ रुपये के ऋण ‘‘धोखाधड़ी’’ मामले में संलिप्तता के प्रमुख आरोपी भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को भारतीय जांच एजेंसियों के प्रत्यर्पण अनुरोध के बाद बेल्जियम में 12 अप्रैल को गिरफ्तार कर लिया गया।

केनरा बैंक धोखाधड़ी मामले की जांच कर रही सीबीआई ने बुधवार को यहां विशेष सीबीआई अदालत से उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने का अनुरोध किया है।

न्यायाधीश वी. पी. देसाई ने इस मामले को मजिस्ट्रेट अदालत के समक्ष भेजते हुए कहा कि उनकी अदालत को इस मामले में सुनवाई का अधिकार नहीं है।

भाषा प्रीति वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments