नयी दिल्ली, नौ अगस्त (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पश्चिम बंगाल के बर्धमान से लगभग दो साल पहले कथित तौर पर अपहृत लड़की को राजस्थान के पाली से बरामद किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि लड़की को शादी के बाद नाम पर दो बार ‘बेचा’ गया था।
उन्होंने बताया कि सीबीआई ने मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उसे संदेह है कि कथित अपहरण एक बड़े मानव तस्करी नेटवर्क का हिस्सा था।
अधिकारियों ने बताया कि नौ अगस्त 2023 को ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकलने के बाद लड़की का अपहरण कर लिया गया था और उसे पाली में एक आरोपी के घर से बचा लिया।
पीड़िता की मां की याचिका पर कलकत्ता उच्च न्यायालय ने 16 फरवरी, 2024 को मामले की जांच सीबीआई को देने का आदेश दिया था।
भाषा धीरज देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.