scorecardresearch
Friday, 17 January, 2025
होमदेशनिजी PF कंसल्टेंट से डाटा साझा करने पर CBI ने EPFO अफसरों के खिलाफ दर्ज किया मामला

निजी PF कंसल्टेंट से डाटा साझा करने पर CBI ने EPFO अफसरों के खिलाफ दर्ज किया मामला

सीबीआई ने गुंटुर में क्षेत्रीय कार्यालय में ईपीएफओ सतर्कता विभाग के साथ संयुक्त औचक निरीक्षक किया.अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान कुछ कर्मचारियों की सहमति से उनके मोबाइल फोन जब्त किये गये.

Text Size:

नई दिल्ली: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने निजी भविष्य निधि कंसल्टेंट से पेटीएम, फोनपे और गूगल पे जैसे ‘पेमेंट एप्लीकेशन’ के जरिए कथित तौर पर धन प्राप्त करने को लेकर आंध्र प्रदेश के गुंटुर में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के 20 से अधिक अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि ईपीएफओ अधिकारियों ने यह रकम दावे के निस्तारण जैसे अपने नियमित कार्यों को करने के एवज में ली थी.

जांच एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि यह सूचना मिलने पर कि कुछ ईपीएफओ अधिकारी भारी कदाचार में संलिप्त हैं, सीबीआई ने गुंटुर में क्षेत्रीय कार्यालय में ईपीएफओ सतर्कता विभाग के साथ संयुक्त औचक निरीक्षक किया.अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान कुछ कर्मचारियों की सहमति से उनके मोबाइल फोन जब्त किये गये.

सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि उनकी फोन की जांच के बाद यह पता चला कि ईपीएफओ लाभार्थियों के यूएएन (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर), पासवर्ड, ओटीपी (वन टाम पासवर्ड) जैसी महत्वपूर्ण सूचना कुछ निजी पीएफ कंसल्टेंट्स के साथ साझा की जा रही है.

प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है , ‘अधिकारियों और ऐसे निजी कंसल्टेंट के बीच डेटा के आदान-प्रदान से यह खुलासा हुआ कि वे (अधिकारी) ईपीएफओ के कार्यालयी कार्य करने के लिए रिश्वत/अवैध लाभ प्राप्त कर रहे थे. यह रकम अनिधिकृत रूप से पेटीएम, फोनपे और गूगल पे आदि मोबाइल पेमेंट ऐप के जरिए ली गई.’

इसमें कहा गया है कि फोन के विश्लेषण से यह पता चला कि कर्मचारियों द्वारा यूएएन और संबद्ध पासवर्ड कंसल्टेंट्स के साथ साझा करने के बाद उन्हें मोबाइल ऐप के जरिये किये गये भुगतान के ‘स्क्रीनशॉट’ प्राप्त हुए.

वहीं, ईपीएफओ, मुंबई में ईपीएफ दावों से जुड़े 18 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी के एक अन्य मामले में सीबीआई ने मुंबई में चार स्थानों पर तलाशी ली, जहां करीब 13.40 लाख रुपये नकद बरामद किये गये.

सीबीआई प्रवक्ता आर सी जोशी ने बुधवार को बताया, ‘‘आरोपियों ने एक अनूठा तरीका अपनाया और बंद हो चुकी कंपनियों के कुछ लोगों के नाम से फर्जी पीएफ अकाउंट खोला, जिनमें से प्रत्येक खाते में करीब दो लाख रुपये से चार लाख रुपये जमा हुए प्रदर्शित किये और फर्जी दावे दाखिल कर इन खातों से रकम निकाल ली.’’

सुभाष पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments