नयी दिल्ली,सात जुलाई (भाषा) केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने करनाल की ‘यूनाइटेड एक्सपोर्टर्स’ और उसके चार साझेदारों अथवा जमानतदारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। यह मामला यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से 90.22 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी का है।
अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि सीबीआई ने बासमती चावल निर्यात कंपनी और उसके साझेदारो अथवा जमानतदारों हरीश नारंग, सुधांशु नारंग, समर्थ नारंग और संगीता नारंग के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद छह स्थानों पर छापे मारे।
उन्होंने बताया कि एजेंसी ने कंपनी और उसके साझेदारों अथवा जमानदारों के खिलाफ आपराधिक साजिश, विश्वासघात,धोखाधड़ी,फर्जीवाड़ा से संबंधित भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
बैंक का आरोप है कि कंपनी ने बासमती चावल के निर्यात का कारोबार शुरू किया था और बाद में इसे स्थानीय बाजारों में भी फैलाया था।
बैंक ने अपनी शिकायत में कहा, कंपनी के सऊदी अरब और ईरान सहित पश्चिम एशिया में, अमेरिका, यूरोप में ग्राहक हैं । इसके अलावा कंपनी महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश,दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, पश्चिम बंगाल और दक्षिण भारत में घरेलू बाजार में भी आपूर्ति करती है।’’
अधिकारियों ने बताया कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का आरोप है कि कंपनी को 91 करोड़ रुपये तक की कर्ज सीमा दी गई थी ,लेकिन बाद में कंपनी ने इसे वापस करने में गड़बड़ी की और 30 जून 2018 को खाते को गैर निष्पादित संपत्ति घोषित कर दिया गया था।
भाषा शोभना नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.