scorecardresearch
Saturday, 23 August, 2025
होमदेशआरजी कर अस्पताल में वित्तीय अनियमितताओं की जांच को लेकर टीएमसी विधायक के घर सीबीआई का छापा

आरजी कर अस्पताल में वित्तीय अनियमितताओं की जांच को लेकर टीएमसी विधायक के घर सीबीआई का छापा

Text Size:

कोलकाता, 23 अगस्त (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के एक दल ने सरकारी आरजी कर अस्पताल में चिकित्सा उपकरणों की खरीद में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में उत्तर कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के विधायक डॉ. सुदीप्तो रॉय के आवास पर छापा मारा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि जब जांच अधिकारी श्रीरामपुर के विधायक रॉय के घर पर पहुंचे तब वह वहां नहीं थे और जांच अधिकारी रॉय के स्वामित्व वाले नर्सिंग होम भी गए और उनके कार्यालय में कागजात का निरीक्षण किया।

रॉय अतीत में आर जी कर अस्पताल की ‘रोगी कल्याण समिति’ के अध्यक्ष थे। यह अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं के समग्र प्रबंधन को देखने वाली समिति होती है।

सितंबर 2024 में, सीबीआई ने अस्पताल में एक महिला चिकित्सक की कथित बलात्कार के बाद हत्या के पीछे की ‘बड़ी साजिश’ की जांच के सिलसिले में इस तृणमूल विधायक से उनके आवास पर पूछताछ की थी।

जान गंवाने वाली प्रशिक्षु चिकित्सक के परिवार ने दावा किया था कि उनकी बेटी को सरकारी अस्पताल में चिकित्सा उपकरणों और दवाओं की खरीद में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं नजर आयी थीं।

स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रही प्रशिक्षु चिकित्सक का शव पिछले साल नौ अगस्त को आरजी कर अस्पताल परिसर में चोटों के निशान के साथ मिला था।

इस चिकित्सक की कथित बलात्कार के बाद हत्या के सिलसिले में अगले दिन कोलकाता पुलिस के एक नागरिक स्वयंसेवक को गिरफ्तार किया गया था और बाद में उसे यहां की एक अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

सीबीआई ने अपराध के एक सप्ताह के भीतर कलकत्ता उच्च न्यायालय के निर्देश पर इस मामले की जांच अपने हाथ में ली थी।

भाषा

राजकुमार संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments