नई दिल्ली: सीबीआई ने चेन्नई और दिल्ली में कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम के कई ठिकानों पर छापेमारी की. यह छापेमारी घरों और कार्यालयों सहित नौ स्थानों पर हुई है. इससे पहले भी कार्ति चिदंबरम के ठिकानों पर रेड हो चुकी है. दरअसल यह कार्ति के खिलाफ दर्ज एक केस के सिलसिले में डाली गई है.
सीबीआई की इस छापेमारी पर कार्ति चिदंबरम ने एक तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘अब गिनती भी भूल गया हूं कि कितनी बार ऐसे हुआ, इसका एक रिकॉर्ड होना चाहिए.’
I have lost count, how many times has it been? Must be a record.
— Karti P Chidambaram (@KartiPC) May 17, 2022
कार्ति पर आरोप है कि उन्होंने कुछ चीनी नागरिकों को वीजा दिलाने के लिए 50 लाख रुपये की रिश्वत ली थी. सूत्रों ने बताया कि ये वीजा लोगों को पंजाब में एक प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए दिए गए थे.
सीबीआई ने बताया कि पंजाब, ओडिशा, दिल्ली, चेन्नई और कर्नाटक में भी छापे मारे गए.
बता दें कि पी. चिदंबरम को भी एक मामले में अरेस्ट किया गया था, उन्हें जेल भी जाना पड़ा था. अब उनके बेटे के ठिकानों पर छापेमारी हो रही है. पी. चिदंबरम यूपीए सरकार के समय के प्रभावशाली नेता थे. वह वित्त मंत्री से लेकर गृह मंत्री के पद पर रह चुके हैं.
यह भी पढ़ें- आपको पता है? बंगाल में ही नहीं, अवध के दिल में भी बसता है एक कलकत्ता