scorecardresearch
शनिवार, 26 अप्रैल, 2025
होमदेशभ्रष्टाचार के केस में कार्ति चिदंबरम के ठिकानों पर CBI के छापे, बोले- गिनती भूल गया इतनी बार हुई रेड

भ्रष्टाचार के केस में कार्ति चिदंबरम के ठिकानों पर CBI के छापे, बोले- गिनती भूल गया इतनी बार हुई रेड

सीबीआई की इस छापेमारी पर कार्ति चिदंबरम ने एक तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'अब गिनती भी भूल गया हूं कि कितनी बार ऐसे हुआ, इसका एक रिकॉर्ड होना चाहिए.'

Text Size:

नई दिल्ली: सीबीआई ने चेन्नई और दिल्ली में कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम के कई ठिकानों पर छापेमारी की. यह छापेमारी घरों और कार्यालयों सहित नौ स्थानों पर हुई है. इससे पहले भी कार्ति चिदंबरम के ठिकानों पर रेड हो चुकी है. दरअसल यह कार्ति के खिलाफ दर्ज एक केस के सिलसिले में डाली गई है.

सीबीआई की इस छापेमारी पर कार्ति चिदंबरम ने एक तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘अब गिनती भी भूल गया हूं कि कितनी बार ऐसे हुआ, इसका एक रिकॉर्ड होना चाहिए.’

कार्ति पर आरोप है कि उन्होंने कुछ चीनी नागरिकों को वीजा दिलाने के लिए 50 लाख रुपये की रिश्वत ली थी. सूत्रों ने बताया कि ये वीजा लोगों को पंजाब में एक प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए दिए गए थे.

सीबीआई ने बताया कि पंजाब, ओडिशा, दिल्ली, चेन्नई और कर्नाटक में भी छापे मारे गए.

बता दें कि पी. चिदंबरम को भी एक मामले में अरेस्ट किया गया था, उन्हें जेल भी जाना पड़ा था. अब उनके बेटे के ठिकानों पर छापेमारी हो रही है. पी. चिदंबरम यूपीए सरकार के समय के प्रभावशाली नेता थे. वह वित्त मंत्री से लेकर गृह मंत्री के पद पर रह चुके हैं.


यह भी पढ़ें- आपको पता है? बंगाल में ही नहीं, अवध के दिल में भी बसता है एक कलकत्ता


 

share & View comments