नई दिल्ली : बैंकों में लगातार लग रही सेंधमारी को लेकर सीबीआई अब सतर्क हो गई है. केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) 7,000 करोड़ रुपये से अधिक के बैंक धोखाधड़ी के 35 मामलों के सिलसिले में देशभर में 169 स्थानों पर छापे मार रहा है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी लेकिन जांच एजेंसी ने अभी खुलासे नहीं किए हैं.
Central Bureau of Investigation (CBI) has registered around 35 cases related to bank frauds of more than Rs. 7000 crores. https://t.co/aX3pakEkfZ
— ANI (@ANI) November 5, 2019
उन्होंने बताया कि ये मामले भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, आंध्रा बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, इंडियन ओवरसीज बैंक, इलाहाबाद बैंक, केनरा बैंक, देना बैंक, पंजाब एवं सिंध बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, आईडीबीआई बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और बैंक ऑफ इंडिया से जुड़े हुए हैं.
उन्होंने बताया कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में बैंक धोखाधड़ी के 35 मामलों को दर्ज करने के बाद, एजेंसी के अधिकारियों ने मंगलवार की सुबह कई शहरों में 169 स्थानों पर छापे मारे.
उन्होंने बताया कि दिल्ली, गुड़गांव, चंडीगढ़, लुधियाना, देहरादून, नोएडा, बारामती, मुंबई, ठाणे, सिलवासा, कल्याण, अमृतसर, फरीदाबाद, बेंगलुरु, तिरुपुर, चेन्नई, मदुरै, कोल्लम, कोच्चि, भावनगर, सूरत, अहमदाबाद, कानपुर, गाजियाबाद, भोपाल, वाराणसी, चंदौली, भटिंडा, गुरदासपुर, मुरैना, कोलकाता, पटना, कृष्णा और हैदराबाद में छापे मारे जा रहे हैं.
उन्होंने बताया कि एजेंसी ने इस संबंध में विस्तृत ब्योरा देने से इनकार कर दिया क्योंकि तलाशी अभियान अभी भी जारी है.