scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेश‘कोलोकेशन’ सुविधा के दुरुपयोग मामले में एनएसई के पूर्व सीईओ रवि नारायण से सीबीआई की पूछताछ

‘कोलोकेशन’ सुविधा के दुरुपयोग मामले में एनएसई के पूर्व सीईओ रवि नारायण से सीबीआई की पूछताछ

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 फरवरी (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के एक ब्रोकर द्वारा ‘कोलोकेशन’ सुविधा के कथित दुरुपयोग की पहले से चल रही जांच के सिलसिले में एनएसई के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रवि नारायण से पूछताछ की है। अधिकारियों ने यह जानकारी रविवार को दी।

उन्होंने बताया कि स्टॉक एक्सचेंज की ‘कोलोकेशन’ सुविधा एवं कामकाज के बारे में नारायण का बयान दर्ज करते समय सीबीआई के जांच अधिकारियों ने कई तीखे सवाल किये।

अधिकारियों ने कहा कि नारायण सीबीआई जांचकर्ताओं के समक्ष दिल्ली में शनिवार को पेश हुए और उन्हें दोबारा पूछताछ के लिए भी बुलाया जा सकता।

इससे पहले शुक्रवार को सीबीआई ने एनएसई की पूर्व एमडी-सीईओ चित्रा रामकृष्णा से भी पूछताछ की थी। एजेंसी ने नारायण, रामकृष्णन और पूर्व सीओओ आनंद सुब्रमण्यम को देश छोड़ने से रोकने के लिए लुकआउट सर्कुलर जारी किया है।

अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने कथित तौर पर शेयर बाजार कारोबार प्रणाली तक जल्दी पहुंच प्राप्त करने को लेकर 2018 में दिल्ली स्थित ओपीजी सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड के मालिक और प्रमोटर, स्टॉक ब्रोकर संजय गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

एजेंसी भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई), मुंबई के अज्ञात अधिकारियों और अन्य अज्ञात व्यक्तियों की भी जांच कर रही थी।

नारायण अप्रैल 1994 से मार्च 2013 तक एनएसई के एमडी एवं सीईओ रहे थे। इसके बाद, उन्हें एनएसई के बोर्ड में गैर-कार्यकारी श्रेणी में उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया था। वह इस पद पर अप्रैल 2013 से जून 2017 तक इस पद पर रहे थे।

भाषा सुरेश अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments