scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशशारदा चिटफंड घोटाला मामले में सीबीआई ने टीएमसी नेता कुणाल घोष से की पूछताछ, एक महीने पहले बने थे पार्टी के प्रवक्ता

शारदा चिटफंड घोटाला मामले में सीबीआई ने टीएमसी नेता कुणाल घोष से की पूछताछ, एक महीने पहले बने थे पार्टी के प्रवक्ता

शारदा समूह की इकाई शारदा मीडिया के सीईओ रहे घोष को चिटफंड घोटाला मामले में कथित संलिप्तता के लिए 2013 में पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

Text Size:

नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शारदा चिटफंड घोटाला मामले में तृणमूल कांग्रेस के नेता कुणाल घोष से पूछताछ की है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

पार्टी ने लगभग एक महीने पहले घोष को तृणमूल कांग्रेस का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया था.

अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी ने घोष से बुधवार को पूछताछ की.

उन्होंने बताया कि शारदा समूह की इकाई शारदा मीडिया के सीईओ रहे घोष को चिटफंड घोटाला मामले में कथित संलिप्तता के लिए 2013 में पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

तृणमूल कांग्रेस ने गिरफ्तारी से पहले उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए कथित रूप से निलंबित कर दिया था लेकिन बतौर नेता उनके संबंध में पार्टी की ओर से कोई औपचारिक बयान नहीं दिया गया था.

share & View comments