scorecardresearch
Friday, 3 May, 2024
होमदेशसीबीआई ने गाजियाबाद पासपोर्ट कार्यालय के अधिकारियों से जुड़े भ्रष्टाचार रैकेट का खुलासा किया

सीबीआई ने गाजियाबाद पासपोर्ट कार्यालय के अधिकारियों से जुड़े भ्रष्टाचार रैकेट का खुलासा किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 12 मार्च (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पासपोर्ट आवेदकों के लंबित मुद्दों के समाधान के लिए रिश्वत मांगने के आरोप में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, गाजियाबाद के पांच कर्मचारियों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एजेंसी ने मामले में वरिष्ठ पासपोर्ट सहायकों और पासपोर्ट सहायकों रवि किशन, चंद्रकांत, पवन शर्मा और जंदैल सिंह और मुजफ्फरनगर के बिचौलिए फरहान गौड़ के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एजेंसी ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद कई शहरों में तलाशी ली।

सीबीआई को जानकारी मिली थी कि जिन आवेदकों के आवेदन लंबित थे, उनकी पुलिस सत्यापन रिपोर्ट भेजने, दस्तावेजों की स्कैनिंग, पासपोर्ट की छपाई और प्रेषण के लिए बिचौलिया क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, गाजियाबाद में कार्यरत अधिकारियों से संपर्क करता था।

बदले में, गौड़ ने कथित तौर पर विभिन्न भुगतान माध्यम का इस्तेमाल करके आरोपी पासपोर्ट अधिकारियों को अवैध रूप से रकम का भुगतान किया।

सीबीआई के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘यह आरोप लगाया गया कि 14 जून, 2022 से दो जुलाई, 2023 के दौरान, आरोपी व्यक्ति ने पासपोर्ट आवेदकों के मुद्दों को हल करने के लिए 1.57 लाख रुपये की रिश्वत ली। प्राप्त की गई कथित राशि, उसके द्वारा यूपीआई के माध्यम से आरोपी पासपोर्ट अधिकारियों और उनके परिवार के सदस्यों, दोस्तों, ज्ञात व्यक्तियों के बैंक वॉलेट और बैंक खातों में विभिन्न लेनदेन के माध्यम से अंतरित की गई थी।’’

भाषा आशीष अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments