scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेशCBI ने कथित उर्वरक घोटाले में राजस्थान के CM अशोक गहलोत के भाई के घर पर की छापेमारी

CBI ने कथित उर्वरक घोटाले में राजस्थान के CM अशोक गहलोत के भाई के घर पर की छापेमारी

इससे पहले ईडी ने 2020 में भी छापेमारी की थी. जोधपुर में अग्रसेन गहलोत के आवास और राजस्थान के अन्य स्थानों पर सीबीआई की छापेमारी अभी भी जारी है.

Text Size:

नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने ‘कथित उर्वरक घोटाले से जुड़े एक ताजा मामले’ के संबंध में जोधपुर में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के भाई के घर सहित कई स्थानों पर तलाशी ली. सीबीआई के एक अधिकारी ने शुक्रवार सुबह कहा, सीबीआई की टीम मुख्यमंत्री गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत के जोधपुर परिसर में तलाशी के लिए पहुंची.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत उर्वरक व्यापारी हैं.

राहुल गांधी पर ईडी की जांच को लेकर कांग्रेस के देशव्यापी विरोध के बीच कथित उर्वरक घोटाले में अशोक गहलोत के भाई के परिसर में सीबीआई ने छापेमारी की.

उन पर 2007 और 2009 के बीच जब यूपीए सरकार सत्ता में थी, तब भारतीय किसानों के लिए बड़ी मात्रा में म्यूरेट ऑफ पोटाश (एमओपी) का निर्यात करने का आरोप लगाया गया था.

सूत्रों के अनुसार, ‘अग्रसेन गहलोत ने 2007 से 2009 की अवधि के दौरान, भारतीय किसानों को रियायती दर पर विदेशों में बड़ी मात्रा में म्यूरेट ऑफ पोटाश (एमओपी) की साजिश रची और निर्यात किया.’

इससे पहले ईडी ने 2020 में भी छापेमारी की थी. जोधपुर में अग्रसेन गहलोत के आवास और राजस्थान के अन्य स्थानों पर सीबीआई की छापेमारी अभी भी जारी है.


यह भी पढ़ें : कांग्रेस नेताओं का आरोप- नजरबंदी के दौरान दिल्ली पुलिस ने किया दुर्व्यवहार, नहीं दिया खाना-पानी


 

share & View comments