scorecardresearch
रविवार, 27 अप्रैल, 2025
होमदेशसीबीआई ने जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में रिश्वतखोरी के आरोप में राजस्व अधिकारी को गिरफ्तार किया

सीबीआई ने जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में रिश्वतखोरी के आरोप में राजस्व अधिकारी को गिरफ्तार किया

Text Size:

जम्मू, 27 अप्रैल (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में एक आवेदन पर कार्रवाई करने के लिए एक व्यक्ति से 40,000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में एक राजस्व अधिकारी को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि चेनानी तहसील के सुध महादेव क्षेत्र के पटवारी को शनिवार को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।

सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता ने अपनी जमीन के लिए ‘फर्द’ (भूमि स्वामित्व और अन्य विवरण वाला एक दस्तावेज) जारी करने के वास्ते आवेदन किया था, लेकिन उसका ऑनलाइन आवेदन बिना किसी वैध कारण के खारिज कर दिया गया।

अधिकारी के मुताबिक, इसके बाद वह व्यक्ति आरोपी ‘पटवारी’ से मिला, जिसने उसके आवेदन को आगे बढ़ाने के लिए 50,000 रुपये की रिश्वत मांगी। उन्होंने बताया कि बातचीत के बाद आरोपी ने रकम घटाकर 40,000 रुपये करने पर सहमति जताई।

अधिकारी के अनुसार, व्यक्ति की शिकायत के आधार पर सीबीआई ने जाल बिछाया और शनिवार को आरोपी को शिकायतकर्ता से रिश्वत लेते समय रंगे हाथों पकड़ लिया।

अधिकारी ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके घर की तलाशी ली गई।

उन्होंने बताया कि आरोपी को रविवार सुबह जम्मू की भ्रष्टाचार निरोधक (सीबीआई मामले) अदालत के विशेष न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया, जिन्होंने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

भाषा

नोमान पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments