नयी दिल्ली, 30 मार्च (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने हैदराबाद में एक निजी फर्म के प्रतिनिधि से 70,000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के एक संयुक्त निदेशक को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में तैनात बीआईएस के वैज्ञानिक-डी रमाकांत सागर मुथयाला को ‘क्रोनैक्स इंजीनियरिंग एंड प्रेशर वेसल्स प्राइवेट लिमिटेड’ के प्रतिनिधि वी लक्ष्मीनारायण रेड्डी उर्फ बाबू रेड्डी के साथ कथित तौर पर रिश्वत के लेन-देन के बाद गिरफ्तार किया गया।
आरोप है कि कंपनी को 12,500 सिलेंडर बनाने के लिए बीआईएस मंजूरी देने के लिए रिश्वत दी गई थी।
सीबीआई के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘सीबीआई ने हैदराबाद और विजयवाड़ा में आरोपी लोक सेवक के आवासीय और आधिकारिक परिसरों की तलाशी ली, जिसमें आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए।’’
भाषा देवेंद्र शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.