नयी दिल्ली, 27 नवंबर (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण (आईटीएटी), जयपुर के एक लेखाकार सदस्य को रिश्वतखोरी के एक गिरोह से जुड़े होने के आरोप में गिरफ्तार किया है, जो पैसे के बदले अपीलों का अनुकूल निपटारा कराता था। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि आईटीएटी के लेखाकार सदस्य कमलेश राठौड़ को बुधवार को गिरफ्तार किया गया और बृहस्पतिवार को एक विशेष अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उन्हें एक दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
एजेंसी ने मंगलवार को इस गिरोह का भंडाफोड़ किया जिसमें एक न्यायिक सदस्य समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।
अधिकारियों ने बताया कि जयपुर में राठौड़ के आवास की तलाशी के दौरान 20 लाख रुपये नकद और कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए।
इस जब्ती के साथ मामले में कुल 1.30 करोड़ रुपये की नकदी बरामद हुई है, जिसमें बुधवार को गिरफ्तार की गईं न्यायिक सदस्य की कार से जब्त किए गए 30 लाख रुपये भी शामिल हैं।
सीबीआई के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि पिछले तीन दिनों में तलाशी के दौरान सीबीआई ने 1.30 करोड़ रुपये से अधिक नकद, लेनदेन का विवरण, संपत्ति के दस्तावेज और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए, जो एक संगठित गिरोह का संकेत देते हैं।
भाषा शफीक संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
