scorecardresearch
Sunday, 13 April, 2025
होमदेशजबलपुर के कैथोलिक पादरियों ने केरल सरकार के समर्थन के प्रति आभार जताया: मंत्री

जबलपुर के कैथोलिक पादरियों ने केरल सरकार के समर्थन के प्रति आभार जताया: मंत्री

Text Size:

त्रिशूर (केरल), पांच अप्रैल (भाषा) केरल के राजस्व मंत्री के. राजन ने मध्यप्रदेश के जबलपुर में दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं द्वारा कैथोलिक पादरियों पर किए गए कथित हमले के संबंध में कहा कि उन्होंने (पादरियों) ने राज्य सरकार और यहां के लोगों द्वारा दिए गए समर्थन के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है।

राजन ने एक पादरी के घर पर मुलाकात के बाद पत्रकारों से कहा कि मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत रूप से हस्तक्षेप किया और राज्य के अधिकारियों ने घटना के दिन ही मध्यप्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों से तुरंत संपर्क किया।

मंत्री ने बताया कि उन्होंने हमले के पीड़ितों में से एक फादर डेविस जॉर्ज के साथ सीधे वीडियो कॉल पर बात भी की।

राजन ने कहा, ‘‘हमने उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया और कहा कि यदि आवश्यकता हुई तो हम उनसे मिलने के लिए तैयार हैं। हालांकि, उन्होंने हमें धन्यवाद दिया और बस उनके लिए प्रार्थना करने के लिए कहा।’’

उन्होंने कहा कि भारत में जो कुछ हो रहा है वह पूरी तरह अस्वीकार्य है।

राजन ने बताया कि दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं ने पहले वहां श्रद्धालुओं के लिए बनाए गए एक चर्च को ध्वस्त कर दिया था।

उन्होंने कहा, ‘‘फादर डेविस जॉर्ज धर्मांतरण में शामिल नहीं हैं। वह मंडला क्षेत्र में गरीब तबके के लोगों को शिक्षा और अन्य सुविधाएं प्रदान करते हैं।’’

राजन ने आरोप लगाया कि अन्य राज्यों में भी अल्पसंख्यकों पर बड़े पैमाने पर हमले हुए हैं। उन्होंने कहा कि केरल सरकार और वहां के लोगों की मानसिकता ‘धर्मनिरपेक्ष’ है।

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कैथोलिक पादरियों पर हुए हमले की बृहस्पतिवार को निंदा की और अधिकारियों से दृढ़तापूर्वक हस्तक्षेप करने और दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करने का आग्रह किया।

जबलपुर कैथोलिक डायोसिस के विकर जनरल फादर डेविस जॉर्ज और जबलपुर डायोसिस कॉर्पोरेशन के सचिव फादर जॉर्ज थॉमस पर 31 मार्च को रांझी पुलिस थाना परिसर में कथित तौर पर हमला किया गया था।

डेविस जॉर्ज यहां स्थित सेंट एलॉयसियस कॉलेज के पूर्व प्राचार्य हैं।

मध्यप्रदेश पुलिस ने घटना के चार दिन बाद शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज की, हालांकि अभी तक इसमें किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

भाषा प्रीति पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.