scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशSC आयोग ने 'जातिवादी विज्ञापन' के लिए Zomato को जारी किया नोटिस. दिल्ली पुलिस, यूट्यूब से कार्रवाई की मांगी रिपोर्ट

SC आयोग ने ‘जातिवादी विज्ञापन’ के लिए Zomato को जारी किया नोटिस. दिल्ली पुलिस, यूट्यूब से कार्रवाई की मांगी रिपोर्ट

विश्व पर्यावरण दिवस पर यूट्यूब पर जारी किए गए इस विज्ञापन की लोगों ने कड़ी आलोचना की, जिसके बाद कंपनी ने इसे वापस लेने का फैसला किया.

Text Size:

नई दिल्ली: राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (NCSC) ने Zomato को उसके हालिया विज्ञापन के लिए नोटिस जारी कर इसे अपमानजनक कहा है. दलित समुदाय पर बनाए गए इस विज्ञापन की आलोचना होने के बाद फूड डिलीवरी सर्विस ने इसे वापस ले लिया था.

इस मामले पर संज्ञान लेते हुए, आयोग ने 12 जून, 2023 को जारी अपने नोटिस में, जिसे दिप्रिंट ने देखा है, कहा, “…आयोग ने भारत के संविधान अनुच्छेद 338 के तहत प्रदत्त शक्तियों के अनुसरण में मामले की जांच करने का निर्णय लिया है.”

आयोग ने दिल्ली पुलिस और यूट्यूब के रेजिडेंट शिकायत अधिकारी से कार्रवाई की रिपोर्ट (एटीआर) भी मांगी है.

विज्ञापन के लिए, अभिनेता आदित्य लखिया ने 2001 की फिल्म ‘लगान’ से ‘कचरा’ नाम के एक दलित व्यक्ति के चरित्र को दोहराया. Zomato के विज्ञापन में लखिया के साथ कचरे और ‘कचरा’ (या कचरा) के बीच एक समानांतर कड़ी को दिखाने का प्रयास किया गया था, जिसमें लखिया ने अपने सिर पर कभी एक पौधा, कभी एक स्टूल, या कभी एक वाटर कैन रखने का नाटक किया था. हालांकि Zomato के इस ऐड का उद्देश्य रीसाइक्लिंग पॉलिसी को दर्शाना था.

विश्व पर्यावरण दिवस पर यूट्यूब पर जारी किए गए इस विज्ञापन की लोगों ने कड़ी आलोचना की, जिसके बाद कंपनी ने इसे वापस लेने का फैसला किया.

दिप्रिंट टेक्स्ट और कॉल के जरिए एनसीएससी के चेयरमैन विजय सांपला और मैसेज के जरिए ज़ोमैटो से प्रतिक्रिया लेने की कोशिश कर रहा है . उनकी प्रतिक्रिया मिलने पर इस रिपोर्ट को अपडेट किया जाएगा.

(अनुवाद/ संपादन: आशा शाह )

(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़े: पुराना किला के इतिहास को जानने में भारतीयों की बढ़ रही दिलचस्पी, पुरातत्वविदों ने कहा- अच्छा संकेत


 

share & View comments