scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशजाति आधारित जनगणना से समाज के सभी वर्गों को होगा फायदा, जल्द सर्वदलीय बैठक बुलाएंगे: नीतीश

जाति आधारित जनगणना से समाज के सभी वर्गों को होगा फायदा, जल्द सर्वदलीय बैठक बुलाएंगे: नीतीश

Text Size:

पटना, 21 फरवरी (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जाति आधारित जनगणना से समाज के सभी वर्गों को लाभ होने की बात दोहराते हुए सोमवार को कहा कि राज्य में इस प्रक्रिया को अंजाम देने के लिए वह जल्द ही एक सर्वदलीय बैठक बुलाएंगे।

मुख्यमंत्री सचिवालय परिसर में आयोजित जनता दरबार के बाद जातीय जनगणना को लेकर सर्वदलीय बैठक के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘निश्चित रूप से हम राज्य सरकार की तरफ से इसे करना चाहते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसका ऐलान करने से पहले हम चाहते हैं कि सभी लोग एक साथ बैठें ताकि सभी लोगों के विचार सामने आएं। इस संबंध में हमने पहले भी आपको बताया है। इसको लेकर हम सक्रिय हैं।’’

नीतीश ने कहा, ‘‘संसद में पहली बार जब मैं गया था, उसी समय से हम इसके पक्षधर हैं। कुछ लोग अपनी बात कहते रहते हैं, बोलने का अधिकार सभी को है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि जातीय जनगणना हो जाए। एक बार जातीय जनगणना हो जाने से यह पता चल जाएगा कि किस जाति के कितने लोग हैं और आप उन लोगों के विकास के लिए काम कर सकते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अभी कई राज्यों में चुनाव चल रहा है, उसको खत्म हो जाने दीजिए। हम एक बार बैठकर इस पर विचार कर जातीय जनगणना शुरू करा देंगे। यह काम काफी तेजी से कराया जाएगा।’’

भाषा अनवर

रंजन नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments