scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशअपराधदिल्ली में दिनदहाड़े गार्ड को गोली मारकर कैश वैन को लूटा, आरोपी बदमाश फरार

दिल्ली में दिनदहाड़े गार्ड को गोली मारकर कैश वैन को लूटा, आरोपी बदमाश फरार

दिल्ली पुलिस ने कहा कि मृतक की पहचान 55 वर्षीय जय सिंह के रूप में हुई है. लूटी गई रकम करीब 8 लाख रुपये है.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली के वजीराबाद में एक बदमाश ने मंगलवार को एक कैश वैन के गार्ड पर फायरिंग करके लूट लिया. इस दौरान गार्ड की मौत हो गई. पुलिस ने जानकारी दी है.

पुलिस ने कहा कि मृतक की पहचान 55 वर्षीय जय सिंह के रूप में हुई है. लूटी गई रकम करीब 8 लाख रुपये है. वजीराबाद थाने में शाम करीब 5 बजे गोली चलने और कैश वैन लूटने की सूचना मिली. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पाया कि कॉल सही थी.

शाम करीब 4:50 बजे जगतपुर फ्लाईओवर के पास आईसीआईसीआई एटीएम में कैश जमा करने के लिए एक कैश वैन पहुंची. लेकिन, एक व्यक्ति ने पीछे से आकर कैश वैन के गार्ड पर फायरिंग कर दी. रुपए लेने के बाद वह फरार हो गया.

घायल गार्ड को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. मामले में आगे कार्रवाई जारी है.

दिल्ली क्राइम रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में लूटपाट के मामले 2021 के 1,110 मामलों से बढ़कर 2022 में 1,221 हो गए. इसमें कहा गया है कि चोरी की 2021 में 1,362 घटनाएं दर्ज की गई थीं, जबकि 2022 में ये 112 फीसदी की वृद्धि के साथ 2,893 रहीं. सामान छीनने के मामलों में 12 फीसदी और घातक दुर्घटनाओं में 18 फीसदी की वृद्धि हुई है.


यह भी पढे़ं: टॉप एजुकेशन बोर्ड CABE ने 2019 के बाद से नहीं की एक भी बैठक, Modi सरकार नहीं बताएगी इसका कारण


 

share & View comments