scorecardresearch
Thursday, 19 September, 2024
होमदेशकोविड संक्रमण के मामले कम हुए लेकिन नहीं थम रहीं मौतें, एक दिन में 4,329 लोगों की जानें गईं

कोविड संक्रमण के मामले कम हुए लेकिन नहीं थम रहीं मौतें, एक दिन में 4,329 लोगों की जानें गईं

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 2,63,533 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 28 दिन में सामने आए यह सबसे कम मामले हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोविड-19 से 4,329 और लोगों की मौत के बाद इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 2,78,719 हो गई.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 2,63,533 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,52,28,996 हो गई. पिछले 28 दिन में सामने आए यह सबसे कम मामले हैं.

इससे पहले 20 अप्रैल को 24 घंटे में 2,59,170 मामले सामने आए थे.

आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 33,53,765 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 13.29 प्रतिशत है. अभी तक कुल 2,15,96,512 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 85.60 प्रतिशत है. वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.10 प्रतिशत है.

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी.

वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख रहे और 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार चले गए थे और चार मई को दो करोड़ के पार चले गए.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में अभी तक कुल 31,82,92,881 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है. इनमें से 18,69,223 नमूनों की जांच सोमवार को की गई.


यह भी पढ़ें: तल्ख हुआ इलाहाबाद हाई कोर्ट, कहा- ‘UP के छोटे शहरों और गांवों में चिकित्सा व्यवस्था राम भरोसे’


 

share & View comments