scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेशMP के सीधी में आदिवासी शख्स पर पेशाब करने वाले व्यक्ति पर मामला दर्ज, CM चौहान ने दिए कड़ी कार्रवाई के आदेश

MP के सीधी में आदिवासी शख्स पर पेशाब करने वाले व्यक्ति पर मामला दर्ज, CM चौहान ने दिए कड़ी कार्रवाई के आदेश

इस घटना के सामने आने के बाद राजनीति भी शुरू हो गई है. प्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ ने कहा कि आदिवासी समाज के युवक के साथ ऐसी जघन्य और गिरी हुई हरकत का सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं है.

Text Size:

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में नशे में धुत व्यक्ति एक आदिवासी व्यक्ति के मुंह पर पेशाब करता हुआ नजर आया जिसका वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना के सामने आने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मसले पर संज्ञान लिया.

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जो मध्य प्रदेश के सीधी का बताया जा रहा था, जिसमें असामाजिक तत्व , एक युवक पर पेशाब करते नजर आ रहा था. जैसे ही यह अमानवीय वायरल वीडियो सीएम शिवराज के संज्ञान में आया तो उन्होंने अधिकारियों को तत्काल जांच के निर्देश देते हुए अपराधी युवक पर एनएसए के तहत सख्त कार्रवाई निर्देश दिए हैं.

सीएम चौहान ने ट्वीट कर कहा, “मेरे संज्ञान में सीधी जिले का एक वायरल वीडियो आया है…मैंने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि अपराधी को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर एनएसए भी लगाया जाए.”

नशे में धुत व्यक्ति पेशाब करते हुए सिगरेट पीता हुआ भी नजर आ रहा है. एक रिपोर्ट के अनुसार सीधी के एडिशनल एसपी अंजुलता पटले ने कहा कि आरोपी पर मामला दर्ज हो गया है. आईपीसी की धारा 294, 504 और एससी/एसटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं अपराधी प्रवेश शुक्ला के खिलाफ एनएसए भी लगाया गया है.

इस घटना के सामने आने के बाद राजनीति भी शुरू हो गई है. प्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ ने कहा कि आदिवासी समाज के युवक के साथ ऐसी जघन्य और गिरी हुई हरकत का सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं है. आरोप है कि पेशाब करने वाला व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है.

उन्होंने कहा, “मध्य प्रदेश पहले ही आदिवासी अत्याचार में नंबर वन है. इस घटना ने पूरे मध्य प्रदेश को शर्मसार कर दिया है. मैं मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि दोषी व्यक्ति को सख्त से सख्त सजा दी जाए और मध्य प्रदेश में आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार को समाप्त किया जाए.”

यह बात भी सामने आ रही है कि पेशाब करने वाला व्यक्ति सीधी से भाजपा विधायक केदारनाथ शुक्ला का करीबी है. हालांकि शुक्ला ने इस बात से इनकार किया है. उन्होंने कहा, “अपराधी न तो मेरा प्रतिनिधि है और न ही सहयोगी. और ना ही वह भाजपा से जुड़ा हुआ है. मैं अपराधी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करता हूं.”

बता दें कि 2011 की जनगणना के अनुसार देश में सबसे ज्यादा आदिवासी आबादी मध्य प्रदेश में है. एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार आदिवासियों पर अपराध के मामले में भी राज्य सबसे आगे है. 2021 में एससी/एसटी एक्ट के तहत 2627 मामले दर्ज हुए जो कि 2020 की तुलना में करीब 9.38 फीसदी अधिक है. तब 2401 मामले आए थे. दलितों से अत्याचार के कुल 7214 मामले 2022 में दर्ज हुए.


यह भी पढ़ें: BJP से ब्रेकअप? JJP ने लॉन्च किया ‘मिशन दुष्यंत 2024’, हरियाणा विधानसभा में 51% वोट शेयर का लक्ष्य


 

share & View comments