scorecardresearch
सोमवार, 19 मई, 2025
होमदेशहैदराबाद में नाबालिग लड़के से यौन उत्पीड़न करने के आरोप में महिला के खिलाफ मामला दर्ज

हैदराबाद में नाबालिग लड़के से यौन उत्पीड़न करने के आरोप में महिला के खिलाफ मामला दर्ज

Text Size:

हैदराबाद, तीन मई (भाषा) तेलंगाना के हैदराबाद में एक नाबालिग लड़के का ‘‘यौन उत्पीड़न’’ करने के आरोप में 28 वर्षीय महिला के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि महिला पर लड़के को बहला-फुसलाकर ले जाने, उसका यौन उत्पीड़न करने और बाद में उसे धमकाने का आरोप है। महिला एक नौकरानी के तौर पर काम करती है और नौकरों के क्वार्टर में रहती हैं, जहां नाबालिग लड़का और उसकी मां भी रहते हैं।

जुबली हिल्स पुलिस थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़के की मां ने महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि महिला को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की जांच जारी है।

भाषा प्रीति माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments