scorecardresearch
गुरूवार, 3 जुलाई, 2025
होमदेशठाणे में पीडीएस खाद्यान्न अवैध रूप से बेचने के लिए ले जाने पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

ठाणे में पीडीएस खाद्यान्न अवैध रूप से बेचने के लिए ले जाने पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

Text Size:

ठाणे, तीन जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने गैरकानूनी तरीके से बेचने के लिए ले जाया जा रहा खाद्यान्न भंडार जब्त किया है, जिसे सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के अंतर्गत वंचितों के बीच बांटा जाना था। एक अधिकारी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है ।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने 30 जून की दोपहर को भिवंडी क्षेत्र के रांजनोली नाके पर खाद्यान्न ले जा रहे वाहन को रोका, जिसमें चावल, गेहूं और दालें भरी थी। इनकी कीमत 1.49 लाख रुपए आंकी गयी है।

भिवंडी अपराध इकाई-दो के सहायक पुलिस निरीक्षक धनराज केदार के अनुसार बगैर किसी वैध परमिट के खुले बाज़ार में खुदरा और थोक ग्राहकों को बेचने के लिए इन अनाजों को ले जाया जा रहा था।

अधिकारी ने बताया कि, खाद्यान्न ले जा रहे वाहन चालक और दो राशन दुकानदारों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 318(4) (धोखाधड़ी) और 3(5)(सामान्य आशय) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments