scorecardresearch
शनिवार, 10 मई, 2025
होमदेशरामनवमी पर अनुमति के बिना जुलूस निकालने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

रामनवमी पर अनुमति के बिना जुलूस निकालने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

Text Size:

पालघर (महाराष्ट्र), 11 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर में रविवार को पुलिस की अनुमति के बिना रामनवमी का जुलूस निकालने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आरोपी यहां के एक ट्रस्ट के प्रतिद्वंद्वी गुट से संबंध रखते हैं और वे मुख्य जुलूस से एक अलग जुलूस निकालना चाहते थे।

उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस ने उन्हें मुख्य जुलूस में शामिल होने के लिए कहा था लेकिन उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया, जिसके बाद उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और महाराष्ट्र पुलिस नियमों के तहत मामला दर्ज किया गया। जब उनका जुलूस रोका गया, तो आरोपियों ने पुलिस के साथ दुर्व्यवहार भी किया।’’

भाषा

देवेंद्र दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments