वाराणसी (उत्तर प्रदेश), नौ मार्च (भाषा) वाराणसी के पांडेयपुर स्थित पहाड़िया मंडी मतगणना स्थल पर प्रशिक्षण के लिए ईवीएम लेकर जा रहे वाहन को लेकर हुए हंगामे के सिलसिले में पुलिस ने समाजवादी पार्टी के 300 नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ हत्या का प्रयास, उपद्रव और तोड़फोड़ सहित 16 संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि वाराणसी जोन के एडीजी के वाहन चालक हेड कांस्टेबल लालता प्रसाद यादव और खजूरी पांडेयपुर निवासी अभिजीत सिंह से मिली अलग-अलग तहरीर पर दो अलग-अलग मामला दर्ज किया गया है।
लालपुर पांडेयपुर थाने के प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ बलवा, धमकी देने, मारपीट, सरकारी काम में बाधा डालने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, हत्या के प्रयास, लूट समेत 16 धाराओं में मामला दर्ज कर पुलिस आरोपियों की पहचान कर रही है।
भाषा सं अर्पणा
अर्पणा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.