कोयंबटूर (तमिलनाडु), 18 जनवरी (भाषा) समाज सुधारक ‘पेरियार’ ई. वी. रामास्वामी की मूर्ति को क्षति पहुंचाने के आरोप में दो हिन्दू मुन्नानी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ गुंडा कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि दोनों ने आठ जनवरी को मूर्ति पर नारंगी रंग का कोई पाउडर डाला था और उसे चप्पलों की माला पहना दी थी। दोनों गिरफ्तारी के बाद से जेल में बंद हैं।
पुलिस ने बताया कि घटना के कारण कानून-व्यवस्था की समस्या खड़ी होने की आशंका के मद्देनजर शहर के पुलिस आयुक्त प्रदीप कुमार ने उन्हें हिरासत में लेने का आदेश जारी किया।
उन्होंने बताया कि दोनों को आज सुबह आदेश की प्रति दी गई।
भाषा अर्पणा नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.