scorecardresearch
Sunday, 16 June, 2024
होमदेशठाणे में हानिकारक रसायन रखने के लिए गोदाम मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज

ठाणे में हानिकारक रसायन रखने के लिए गोदाम मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज

Text Size:

ठाणे (महाराष्ट्र), 25 मई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने बिना परमिट के 1.27 करोड़ रुपये के हानिकारक रसायन रखने के आरोप में एक गोदाम के दो मालिकों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पुलिसकर्मियों के एक दल ने बुधवार को भिवंडी इलाके के पूर्णा में स्थित गोदाम में छापा मारा और वहां रखा सामान जब्त कर लिया।

पुलिस ने यह नहीं बताया है कि गोदाम में कौन-से रसायन रखे हुए थे लेकिन कहा कि ये मनुष्यों के लिए हानिकारक हैं।

अधिकारी ने बताया कि गोदाम में अवैध तरीके से रसायन रखे हुए थे जबकि गोदाम के मालिक जानते थे कि रसायनों के कारण किसी भी दुर्घटना से लोगों की जान खतरे में पड़ जाएगी।

पुलिस ने बताया कि दोनों लोगों के खिलाफ संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा गोला शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments