scorecardresearch
Saturday, 16 August, 2025
होमदेशफजी वीडियो शोसल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में चार के खिलाफ मामला दर्ज

फजी वीडियो शोसल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में चार के खिलाफ मामला दर्ज

Text Size:

फरीदाबाद, चार फरवरी (भाषा) हरियाणा के फरीदाबाद में पुलिस ने भडक़ाऊ कंटेंट वाला भ्रामक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने और बिना सच्चाई जाने उसे आगे प्रचारित प्रसारित करने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस के अनुसार, आरोपी ने सूरजकुंड क्षेत्र की पहाड़ियों से मृत जानवरों के अवशेषों का वीडियो पोस्ट कर धार्मिक कलह का प्रयास किया।

फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान कमल तंवर, रजत छाबड़ा, नीता दोशी और एक यूट्यूब चैनल ‘अमेजिंग फार्मिंग’ के संचालक के रूप में हुई है।

उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153ए (धर्म के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) और 295 ए (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का दुर्भावनापूर्ण इरादा) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments